चमत्कारी श्री राम रक्षा स्तोत्र जब जीवन में सब कुछ खत्म होने की कगार पर हो .
श्रीराम रक्षा स्तोत्र
राम का नाम कभी भी जपिये कही भी जपिये अच्छा ही होता है। नुकसान तो कभी नहीं होगा।
!! श्रीरामजयरामजयजयराम !! प्रभुं के पास माँगना ही है तो कुछ ऐसा माँगो जिससे प्रभु प्रसन्न हो. हे प्रभु मे माँगने में कुछ भी माँग सकता हूँऔर आप दे भी देंगे पर में काम, क्रोध, लोभ... ईनके वश में में कुछ भी माँगलू और उलझन में फंसु इससे अच्छा प्रभुजी आपही मेरे लिये जो अच्छा हो वही देना और उसीमें मेरा मन तृप्त हो जाये. मेरे जीवन में जो भी उलझने आऐ उससे लडने की युक्ती शक्ति आप हमें देते रहे. और आपकी कृपा सदा हम सब पर बनि रहे ऐसि कृपा बनाए रखे. धन्यवाद.
आप वाट्स अप पर इन वाक्यों का उपयोग सुबह की इच्छा के लिए कर सकते हैं/You can use these sentences on watts up for morning wishing/ also in you tub tital
जय श्रीराम! श्रीराम रक्षा स्तोत्र सबसे महान बडा शक्तिशाली स्तोत्र है श्रीरामभक्त हनुमानजी को अती प्रिय है |
भगवान राम जो मांगोगे वो देगा पर सांसारीक सुख मत मागो सि्रफ प्रभु भकित मांगना|
राम नाम जन हितकारी है इसमें कोई हानि नहीं होती है $जय श्री राम
जय श्री राम,
कोणत्याही टिप्पण्या नाहीत:
टिप्पणी पोस्ट करा